top of page

वर्तमान कानूनों के परिपेक्ष में सामाजिक विवाह समारोह अनावश्यक हो गए हैं।

Updated: Oct 29, 2020



इसके विपरीत विशाल सामाजिक विवाह समारोह के बाद भी विवाह प्रमाण पत्र के बिना विवाह को कानूनी मान्यता नहीं है । अगर वह विवाद किसी न्यायालय में चला जाता है ,तो समाज के जो लोग विवाह समारोह में उपलब्ध थे उनमें से भी कोई ना तो विवाह के साक्षी होते हैं, तथा ना ही न्यायालय में गवाह के रूप में उपस्थित होने के लिए तैयार होते हैं।



अब सामाजिक लोगों का नियंत्रण व निर्णय भी लुप्त प्राय हो चुका है।

अतः सामाजिक विवाह समारोह अनावश्यक हो गए हैं।













98 views0 comments
bottom of page