top of page
  • White Facebook Icon
  • White Twitter Icon
  • White YouTube Icon
  • White Instagram Icon

“For there is but one essential justice which cements society, and one law which establishes this justice. This law is right reason, which is the true rule of all commandments and prohibitions. Whoever neglects this law, whether written or unwritten, is necessarily unjust and wicked.”

OUR MISSION

सभी लोग एक समान और स्वतंत्र पैदा हुए हैं।  सभी के साथ एक जैसा व्यवहार किया जाना चाहिए। सभी कानून के समक्ष समान है। सभी के अधिकार कानून द्वारा संरक्षित हैं।  केयर बी4 क्योर के गठन द्वारा लोगो को विधि एवं विधिक प्रक्रिया की जानकारी दी जाती है, जिससे लोगो में कानून की समझ पैदा  करके कानून के प्रति भय को समाप्त किया जा सके।

OUR VISION

हमारी संस्था का गठन लोगों को कानून व न्यायिक प्रक्रिया का ज्ञान देने के लिए किया गया है! लोगों को कानून व न्यायिक प्रक्रिया का ज्ञान होगा तो लोग सामाजिक एवं आर्थिक अव्यवस्था की पीड़ा से बच सकेंगे, तथा  अधिवक्ताओं को भी कानून में न्यायिक प्रक्रिया का समग्र ज्ञान होगा तो वह लोगों को प्रताड़ना से बचा सकेंगे ह